फतेहपुर – अनिल शर्मा
नूरपुर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत फतेहपुर थाना की टीम ने खटियाड़ गांव में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार 2 युवकों को चिट्टे सहित काबू किया है। आराेपियाें के कब्जे से 8.14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने इस कार्रवाई काे मंगलवार देर रात अंजाम दिया है।
आराेपी युवकों की पहचान अभय पठानिया पुत्र अजय सिंह और रोहित सिंह पुत्र रछपाल सिंह, दोनों निवासी गांव मिनता व डाकघर नरनूंह, तहसील फतेहपुर व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में खास बात यह रही कि कार्रवाई के दाैरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी पुलिस का पूरा सहयोग किया। खटियाड़ पंचायत के प्रधान सूरजीत सिंह खुद मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने नाका लगाया था, उस समय रात के लगभग 12 बजे थे और आरोपियों को चिट्टे के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पंचायत सदस्य अवतार सिंह राजू और अन्य ग्रामीण भी उस समय पुलिस टीम के साथ थे।
प्रधान सूरजीत सिंह के बोल
प्रधान सूरजीत सिंह ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि गांववाले नशे के खिलाफ एकजुट हैं और ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए वे हरसंभव सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की कि ऐसे क्षेत्रों में पुलिस गश्त और कड़ी की जाए, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में गिरने से बचाया जा सके।
के बोल पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न
वहीं पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।