पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार को 6.65 चिट्टे के साथ पकड़ा, मामला दर्ज
नूरपूर – स्वर्ण राणा
जिला पुलिस नूरपूर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में नशा माफिया पर बड़ी कार्यवाही की है।
जिसमें पुलिस थाना डमटाल की टीम ने गश्त के दौरान मोहटली में आरोपी संदीप कुमार पुत्र जसविंदर निवासी गांव टिब्बी, डाकघर काठगढ़, तहसील इन्दौरा, जिला कांगडा के कब्जे से 6.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
वहीं एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया गया है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।