कोटला – स्वयम
पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने सोमवार को आजाद टैक्सी यूनियन के चालकों के साथ कोटला में एक बैठक की। जिसमें बड़ी संख्या में टैक्सी चालकों ने भाग लिया।
इस मौके पर चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने चालकों को कोरोना के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि टैक्सी चालक सवारियों को मास्क पहनाए । और बिना मास्क पहने सवारियों को न बिठाए ।
उन्होंने कहा कि मास्क पहनते समय मास्क को न छुएं मास्क की बेल्ट से ही पकड़ कर उसे पहने । और मास्क ऐसे पहने कि मुंह और नाक पूरी तरह ढका रहे। और लोग एक दूसरे के संपर्क में कम आए।
यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। उन्होंने कहाकि सोशल मीडिया पर लोग कोरोना को लेकर किसी तरह के अफवाह में न आए । और न ही अफवाहे फैलाए ।
इस मौके पर टैक्सी चालक संजय कुमार, बशीर दीन , संजय , प्रवीण, संजीव कुमार, प्रेम ,राज कुमार ,विनय ,अक्षय , बलवीर सहित काफी संख्या में टैक्सी चालक मौजूद थे।

