जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी विवाहिता की मौत, भाई ने जड़े पति और देवर मारपीट के आरोप
ऊना-अमित शर्मा
जिला ऊना के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी जोल के तहत एक विवाहित महिला द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के चलते मौत हो गई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला ऊना की ग्राम पंचायत चौकी खास के चौकीमन्यार गांव में 29 वर्षीय महिला द्वारा गत मंगलवार रात को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया था।
जब निशा की तबियत बिगडऩे लगी और उसके द्वारा किसी जहरीले पदार्थ को निगलने की बात की गई तो घरवालों के द्वारा शीघ्र ही उसे क्षेत्रीय हस्पताल ऊना लाया गया। जहां पर डाक्टरों की टीम के द्वारा महिला की गंभीर हालात को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया, परंतु जहर के ज्यादा फैलने के चलते उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई ।
पुलिस द्वारा निशा के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव का अंतिम संस्कार पुलिस की हाजरी में करवाया गया। मृतका के भाई अमनदीप ने पुलिस को दिए बयान में कहा की उसकी बहन को उसका पति व उसके देवर मारपीट व मानसिक रूप से परेशान करते थे।
गत मंगलवार रात्रि उसकी बहन ने फोन कर बताया था कि उसका पति व देवर उसे मारने आ रहे है। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था। उसने अपनी बहन की मौत का जिम्मेवार उसके पति व उसके देवरों को बताया है।