पुलिस कर्मी, खेल विभाग के चालक समेत सात चिट्टा के साथ गिरफ्तार

63
--Advertisement--

पालमपुर – बर्फू 

----Advertisement----

कांगड़ा पुलिस ने चिट्टा के कारोबार में लिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पुलिसकर्मी और एक सरकारी विभाग का चालक भी शामिल है।

ये सभी एक किराये के मकान से नशे का कारोबार चला रहे थे और स्वयं भी नशे के आदी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि टांडा (राजपुर) में कुछ लोग चिट्टे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने आरोपियों पर नजर रखनी शुरू कर दी और रविवार देर शाम को किराये के मकान पर छापामारी की। इस दौरान किराये के कमरे से 12.22 ग्राम चिट्टे के साथ सभी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बंटी (35), निवासी वार्ड-13 पालमपुर, राकेश कुमार (35) निवासी खलेठ, रिंपु कुमार (45) निवासी मोहरला (खेल विभाग शिमला में चालक), मनीत कुमार (35) निवासी वार्ड-2 पालमपुर, अक्षय कुमार (27) निवासी वार्ड-13 होल्टा पालमपुर, अक्षय शर्मा (35) निवासी तरेहल बैजनाथ और संदीप कुमार (33) निवासी चुदरेहड़ (पुलिस कर्मी) को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार संदीप कुमार पर पुलिस पहले से नजर रखे हुए थी और पूर्व में उसे पकड़ने के प्रयास भी हुए थे। इससे पहले कांगड़ा पुलिस एक पटवारी, एमबीबीएस चिकित्सक और जिला कल्याण विभाग के अटैच टैक्सी चालक को भी चिट्टा मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। सरकारी कर्मचारियों की नशे के कारोबार में संलिप्तता ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोकेंद्र सिंह नेगी, डीएसपी, पालमपुर के बोल 

पुलिस ने चिट्टा का कारोबार कर रहे सात लोगों को पकड़ा है और उनसे 12.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इन लोगों पर पिछले कई दिनों से नजर रखी हुई थी। यह चिट्टा का कारोबार करते थे और स्वयं भी इसके आदी हैं। पुलिस हर तथ्य की जांच कर रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here