पुलिस और बीआरओ ने शुरू की अटल टनल में मारपीट मामले की जांच

--Advertisement--

कुल्लू, आदित्य

अटल टनल रोहतांग के अंदर वाहन चालक के साथ हुई मारपीट के मामले की बीआरओ और पुलिस ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी है। बीआरओ ने इस मारपीट से कोई संबंध होने से इंकार किया है। प्रेस बयान में कहा कि टनल के भीतर हुई मारपीट की घटना मानवता के लिए शर्मसार करने वाली है।

दूसरी ओर, सोमवार को डीएसपी मनाली संजीव शर्मा अटल टनल पहुंचे और यहां तैनात पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। पुलिस टनल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालेगी। पुलिस की मारपीट का शिकार हुए चालक की भी पहचान की जा रही है। वहीं, बीआरओ के अधिकारी कुलदीप वशिष्ठ ने कहा कि अटल टनल के अंदर हुई मारपीट के मामले की सीमा सड़क संगठन छानबीन कर रहा है। इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अटल टनल परियोजना के मुख्य अभियंता कर्नल केपी पुरुषोत्तमन ने कहा कि टनल की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस देख रही है। पुलिस को बीआरओ से जो मदद भी चाहिए या सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जरूरत होगी, उसे उपलब्ध करवाया जाएगा। इधर, पुलिस मामले की घटना की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हालांकि, अभी साफ नहीं हुआ है कि टनल में पुलिस ने जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की, वह स्थानीय या फिर पर्यटक। पुलिस गाड़ी को ट्रेस कर इसका पता लगाने में जुटी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मारपीट केे प्रकरण के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को डीएसपी मनाली संजीव शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...