बच्चों को स्कूल जाने में उठाना पड़ता है जान का जोखिम – विकास धीमान आप नेता
ज्वालामुखी/हिमखबर,संपादक – आशीष कुमार
आम आदमी पार्टी ने 2 जून को ज्वालामुखी में एक जनसंवाद रखा था। उस जनसंवाद में ज्वालामुखी क्षेत्र से बहुत संख्या में लोगों ने हिसा लिया था। संवाद में लोगों ने सवाल भी पूछे और समस्याएं भी बताई।
उसी संवाद में गांव कुंडी (बलाहर) की पुलिया की समस्या को उजागर किया गया था। समस्या को देखने विकास धीमान अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ज्वालामुखी और सीता राम भाटिया अध्यक्ष एससी विंग गांव कुंडी पहुंचे।
विकास धीमान ने बताया कि लोगों की समस्या बहुत गंभीर है। गांव कुंडी के लोगों के बच्चे बलहर राजकीय प्राथमिक और मिडल स्कूल में पढ़ने जाते है। बच्चों को एक कच्चे रास्ते से होते हुए जाना पड़ता है जिसमे में की एक खतरनाक नाला भी पड़ता है।
गांव बालों का कहना है की जब बरसात होती है तो नाला बहुत भयानक रूप ले लेता है और जल स्तर बहुत बड़ जाता है। जिसकी वजह से नाला पार करना असम्भव हो जाता है। बच्चों को बारिश के दिनों स्कूल नहीं भेजा जाता क्योंकि बहुत बार बच्चों के साथ हादसे हुए है।
विकास धीमान ने बताया कि गांव बासी बहुत परेशान है तथा सरकार और प्रशासन से यही चाहते है की उन्हें एक छोटी पुलिया बना दी जाए जिससे की उन्हें आसानी हो सके।
विकास धीमान ने कहा की गांव के लोगों का विश्वास खतम होता जा रहा है। अतः सरकार से अनुरोध है की वे बरसात से पहले पुलिया काम लगा जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।
गांवबालों का कहना है की उन्होंने स्थानीय विधायक को बहुत बार इसके बारे में बताया परंतु आज तक कुछ नहीं हुआ। नाराज लोगों ने यहां तक कह दिया की अगर पुलिया नही बनी तो बे इस बार चुनावों का बहिष्कार करेंगे।