चम्बा – भूषण गुरुंग
पुराने बस अड्डे में युवकों के बीच लात-घूंसे चलने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसमें तीन से चार युवक एक अन्य युवक पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। इस लड़ाई में युवक को कितनी चोट लगी, इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
यह मामला भी पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया है। हालांकि, दो दिन पहले रात को हुई लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आखिरकार युवाओं में किस बात को लेकर लड़ाई हुई, इसको लेकर किसी को भी जानकारी नहीं है।
शहर के मुख्य स्थान पर इस तरह की घटनाओं से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। इसको लेकर जब थाने में पता किया तो वहां से जानकारी दी गई लड़ाई झगड़े का ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।