पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए डॉ राजीव भारद्वाज को सौंपा ज्ञापन।
चम्बा – भूषण गुरूंग
आज न्यु पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल जो कि दस वर्ष से कम सेवाकाल वाले सेवानिवृत कर्मचारियों को इस कमरतोड़ महंगाई और बुढ़ापे में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार से सम्मानजनक पेंशन के लिए आंदोलनरत है।
आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव गुलेरीया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ विपन महाजन के नेतृत्व में माननीय लोकसभा सांसद कांगड़ा, डॉ राजीव भारद्वाज से उन के कार्यालय में मिला और उन्हें इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा और उनसे आग्रह किया कि केन्द्र सरकार से सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरे भारत वर्ष में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए।
जैसे कि पश्चिम बंगाल और अब हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शुरू की है। इस अवसर पर माननीय लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को बहुत ध्यानपूर्वक सुना।
डाक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार पर युपीएस UPS लागू करने का दबाव बनाया जा रहा है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और खेदजनक है।
जब पुरे भारत वर्ष के सरकारी कर्मचारी अधिकारी युपीएस UPS/NPS का विरोध कर रहे हैं तो ऐसी व्यवस्था थोपना सरासर नाइंसाफी है।
सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों को बुढ़ापे में पेंशन विहीन दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ देना न्याय संगत नहीं इन कर्मचारियों और जनता की बद्दुआएं किसी भी सरकार का सर्वनाश करने में सक्षम हैं।