पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के मयूर इको क्लब को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

--Advertisement--

शिमला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने प्रशस्ति पत्र और पच्चीस हजार रुपये की धनराशि के साथ किया सम्मानित

चम्बा – भूषण गुरुंग

शिक्षा खंड चुवाड़ी के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के मयूर इको क्लब को इस वर्ष का वेस्ट इको क्लब का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

गत दिवस शिमला की गेयटी थिएटर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने हिमकोस्ट के सदस्य सचिव डी. सी. राणा की मौजूदगी में विद्यालय की प्रधानाचार्य राजकुमारी को प्रशस्ति पत्र तथा ₹25000 की राशि का चेक भेंट करके सम्मानित किया।

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी शिक्षा खंड के अंतर्गत एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जो कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर समय कृत संकल्प है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर में मयूर इको क्लब का गठन किया गया है तथा पिछले तीन साल से जिला स्तर पर लगातार रायपुर स्कूल बेस्ट इको की श्रेणी में रहा है। उन्होंने बताया कि इको क्लब की गतिविधियों के अंतर्गत विद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा तथा जागरूकता को लेकर समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इको क्लब द्वारा विद्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता सेवा व पौधारोपण कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। हाल ही में मयूर इको क्लब के द्वारा विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में पॉलिथीन एकत्रित करके संबंधित पंचायत में जमा करवाया गया।

विद्यालय में इको क्लब की गतिविधियों के अंतर्गत किचन गार्डन, हर्बल गार्डन व न्यूट्रीशन गार्डन सहित शून्य लागत पर अपशिष्ट सामग्री का उपयोग करके गमलों तथा अन्य वस्तुओं से विद्यालय को सजाया गया है। इसके साथ-साथ विद्यालय में मयूर इको क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के विभिन्न दिवसों के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें विद्यालय स्टाफ विद्यार्थियों तथा समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है।

विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य ने इको क्लब प्रभारी समस्त स्टॉफ विद्यार्थियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास कुमार व समस्त सदस्यों, अभिभावकों तथा स्थानीय पंचायत को शुभकामनाएं दी तथा आभार व्यक्त किया गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...