चम्बा – भूषण गुरुंग
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में 6 एवं 7 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय “मनोविज्ञान और करियर मार्गदर्शन, छात्रा किशोरावस्था कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोविज्ञान” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य, किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक परिवर्तन, और करियर मार्गदर्शन के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराना था।
अखिल भारतीय पुनर्वास चिकित्सा शोध संस्थान, मुंबई की मनोविज्ञान और करियर मार्गदर्शन विभाग की विभागाध्यक्ष सुमन शर्मा ने प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ के रूप में कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम में कुल सात सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए मनोविज्ञान और करियर मार्गदर्शन पर दो सत्र और मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोविज्ञान पर एक सत्र आयोजित किया गया।
कक्षा 6 से 11 तक की छात्राओं के लिए एक विशेष किशोरावस्था कार्यक्रम सत्र आयोजित किया गया, जिसमें किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया गया। मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर भी एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में, शिक्षकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण तथा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोविज्ञान की समझ पर दो सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों में शिक्षकों को छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और उनकी मनोवैज्ञानिक स्थितियों को समझने के तरीके और उन्हें सहायक बनाने के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम से छात्रों को अपने करियर के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने का एक अवसर मिला। वहीं, शिक्षकों को भी बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास के प्रति अधिक संवेदनशील बनने का अवसर मिला। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस तरह के सत्रों के आयोजन को सकारात्मक और प्रेरणादायक बताया।

