पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में किशोरावस्था पर विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन
बकलोह – भूषण गुरूंग
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में सोमवार को बालिकाओं के समग्र विकास के उद्देश्य से ‘बालिका किशोरावस्था कार्यक्रम’ का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सेना अस्पताल बकलोह की मेजर तेजस्विनी रहीं, जिन्होंने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मेजर तेजस्विनी ने सरल और प्रभावशाली ढंग से किशोरियों को समझाया कि कैसे इस संवेदनशील उम्र में आत्मविश्वास, संयम और स्वस्थ आदतों को अपनाकर एक संतुलित जीवन जिया जा सकता है।
उन्होंने स्वस्थ खान-पान, व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया तथा किशोरियों को जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, “किशोरावस्था जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण होता है, और ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और आत्मविश्वासी बनाने में मदद करते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं को खुलकर साझा किया। छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सार्थक एवं प्रभावशाली रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं, कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षिका शैलजा कालिया ने किया।