बकलोह/चम्बा – भूषण गुरूंग
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। साथ ही, सत्र के दौरान आयोजित पीएम श्री की विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल उनकी प्रतिभा को निखारती हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
विद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें आगामी सत्र में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।