पाइपलाइन से घर-घर गैस पहुंचाने की योजना पर काम शुरू।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
भाखड़ा विस्थापितों के शहर बिलासपुर के लोगों का चूल्हा अब घरेलू गैस पीएनजी (पाईप्ड नेचुरल गैस) से जलेगा। ऊना के बाद बिलासपुर प्रदेश का दूसरा जिला बन जाएगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने योजना को धरातल पर उतारने के लिए भारत पेट्रोलियम के साथ करार किया है। हर महीने बिजली बिल की तरह गैस का भी बिल आएगा, जिसके लिए स्मार्ट मीटर लगेंगे।
योजना क्रियान्वयन के बाद लोगों को घरेलू गैस खत्म होने के बाद सिलेंडर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया चला रखी है, संबंधित विभाग की एनओसी के लिए पत्र लिखा है। एनओसी मिलने के बाद प्रस्ताव जिलाधीश की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
ऊना के बाद बिलासपुर शहर व एम्स में घर-घर पाइपलाइन से सीधी रसोईघर में घरेलू गैस पहुंचाई जाएगी। बिलासपुर शहर और एम्स के पास डीसीयू प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए विभाग की ओर से स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक ब्रिजेंद्र पठानिया के अनुसार एम्स व बिलासपुर शहर में डीसीयू प्लांट स्थापित करने के लिए एम्स के समीप ही कोठीपुरा व बिलासपुर शहर में चिलिंग प्लांट के पास जमीन चयनित कर ली गई है। इन दोनों जगहों पर 300 स्क्वेयर मीटर के डीसीयू प्लांट स्थापित किए जाएंगे। एलपीजी गैस के मुकाबले पीएनजी गैस काफी सस्ती पड़ेगी।
शाहतलाई में सुविधा जल्द
बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई में भी इस योजना को धरातल पर उतारने का फैसला लिया है, जगह चिन्हित कर ली गई है। चयनित जगह पर डीसीयू प्लांट लगाया जाएगा।