ज्वाली – शिवू ठाकुर
उपमंडल कोटला की पंचायत नयांगल में पीएचसी कोटला हेल्थ वर्कर त्रिलोकपुर के द्वारा नयांगल में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों को एडल्ट वीसीजी प्लान का टीकाकरण किया गया। ग्रामवासियों ने बड़ चढ़ कर इस कैंप में हिस्सा लिया।
यह कैंप मैडम शारदा स्वास्थ्य कार्यकर्ता निशा देवी आशा वर्कर सोमा बीबी, रीना देवी, सुनीता, कुमारी सरिता देवी, आशा वर्कर मौजूद रही। कैंप की भागेदारी 100% रही मैडम शारदा ने बहुत ही अच्छे तरीके से ग्रामवासियों को मोटिवेट किया और इस वेक्सिनेशन के लाभ बताए। जिसकी वजह से कैंप का आयोजन सफल रहा।
उप प्रधान ठाकुर संदीप सिंह समकड़िया ने सभी हेल्थ वर्कर का धन्यवाद किया।