पिकअप जीप से पकड़ी चोरी की गई 20 भेड़ें, एक गिरफ्तार
चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
पुलिस थाना चुवाड़ी में शिकायतकर्ता गफूर हुसैन ने शिकायत दर्ज करवाई कि गत रात जोत से उसकी 20 भेडें चोरी हो गई थी। जिन्हें पुलिस द्वारा चुवाड़ी के पास काली घार से बरामद कर लिया गया है।
गफूर हुसैन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था। जब सुबह उसकी पत्नी घर के बाडे में गई तो उसने देखा कि बाडे का दरवाजा खुला था और बाडे भेडे नहीं थी।जिसकी सुचना फोन के माध्यम से गफूर को दी।
गफूर हुसैन ने इस घटना की जानकारी पुलिस थाना चुवाड़ी व अपने भतीजे कर्म दीन को दी। कर्म दीन ने पुलिस थाना में फोन कर बताया कि एक पिकअप जीप चुवाड़ी से लाहडू की ओर गई है।
जिस पर उन्हे शक है। जिसे पुलिस थाना चुवाडी ने काली घार के रोका तो एचपी 38 सी 7207 में भेडे पाई गई। जिनकी शिनाख्त के लिए गफूर हुसैन को चुवाड़ी बुलाया तो उसने अपनी भेडे पहचान ली।
जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक गुलज़ार मौहम्मद पुत्र हसन दीन जवाली जिला कांगडा को धारा 305,331(4) भारतीय न्याय सहिंता के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने की है।