व्यूरो, रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से 17 व 18 अप्रैल को खैरा सामुदायिक भवन में चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।इसमें सब जूनियर, सीनियर और मास्टर मैन और वूमेन खिलाड़ी भाग लेंगे।
यहां जीतने वाली टीमें व खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भाग लेंगे।सब जूनियर और जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 9 से 13 जून को राजस्थान में आयोजित की जायेगी।इसी के साथ सबजूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर क्लासिक और बेंच प्रेस प्रतियोगिता गोवा(Goa) में 27 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में खैरा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे।
मास्टर क्लासिक और इक्यूपमेंट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 21 से 25 जुलाई तक नागपुर महाराष्ट्र में होगी।सीनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 11 से 15 अगस्त तक करनाटका में होगी। क्लासिक सब जूनियर जूनियर, सीनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोिगता 15 से 20 सितंबर को केरल में होगी।
इसी तरह से फेडरेशन कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 18 से 21 दिसंबर को जम्मू में आयोजित होगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया व महासचिव अजीत सिंह ने इसकी जानकारी दी। प्रतियोगिता के संबंध में ज्यादा जानकारी लेने के लिए एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह के मोबाइल नंबर 9418314108 पर भी संपर्क कर सकते हैं।