शहीद सौरभ कालिया की स्मृति में पालमपुर की न्युगल खड्ड के साथ ही बंदला में बनाए गए सौरभ वन विहार की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस स्थल पर सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।
पालमपुर, राजीव जस्वाल
शहीद सौरभ कालिया की स्मृति में पालमपुर की न्युगल खड्ड के साथ ही बंदला में बनाए गए सौरभ वन विहार की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस स्थल पर सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।
लेकिन यह पहले पर्यटकों के लिए बंद होने के कारण पर्यटक यहां नहीं आ रहे थे। अब यह पर्यटकों के लिए खुल गया है। ऐसे में फिर से सौरभ वन विहार में चहलकदमी बढ़ गई है। कृत्रिम झील में सफाई करके फिर से पानी डाल दिया है। यहां पर नौका का भी लाभ पर्यटक ले रहे हैं।