चालक की सूझबुझ से टला बड़ा हादसा, जान माल का कोई नुकसान नहीं
ऊना – अमित शर्मा
ऊना नंगल के पास एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाने की वजह से पीछे से आ रही HRTC वोल्वो बस से टक्कर हो गई। बस चालक ने समय रहते ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से दूरी बहुत कम थी, इसलिए बस पूरी तरह रुक नहीं पाई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के सामने एक बाइक अचानक आ गई, जिसे बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई। बस चालक ने भी पूरी मेहनत से बस को रोकने की कोशिश की, पर परिस्थितियां ऐसी थीं कि टक्कर हो गया।
सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट या जान माल का नुकसान नहीं हुआ। HRTC ड्राइवर की सतर्कता और बस की अच्छी ब्रेकिंग सिस्टम ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।