पालमपुर – नवीन शर्मा
मेले हमारी समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने के लिए बहुत बड़ा योगदान देते हैं। मेले हमारी संस्कृति का संवाहक है । हम सबका यह दायित्व है कि अपनी संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति सजग रहें और इन्हें संरक्षण प्रदान करें ताकि आने वाली पीढि़यां भी अपने समृद्व अतीत पर गौरव अनुभव कर सकें।
यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज रिवालसर में राज्य स्तरीय छेश्चू मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने शोभा यात्रा में भी भाग लिया । उन्होंने बौद्ध मंदिर में पूर्जा-अर्चना की और गुरू पद्मसंभवन की प्रतिमा के दर्शन कर शीश नवाया।