पालमपुर – बर्फू
पालमपुर की नितिका वर्मा जम्वाल ने चंडीगढ़ में राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिसेज इंडिया 2025’ का खिताब जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज इंडो-2025: इंडियाज नेक्स्ट द क्वीन कंपनी की ओर से आयोजित की गई। इसमें देशभर की प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए नितिका ने कहा कि वह यह सम्मान उन सभी महिलाओं को समर्पित करती हैं जो स्वयं पर विश्वास रखती हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सपना देखती हैं। नितिका शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। वे समाज सेवा में भी वर्षों से सक्रिय रही हैं।
कोमल बनीं इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल
पुलघराट की कोमल चौहान इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल चुनी गई हैं। शिमला के कालीबाड़ी में हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम में 15 प्रतिभागियों को पछाड़कर उन्होंने खिताब जीता। उत्तराखंड की रूबी फर्स्ट रनरअप जबकि सोलन की एकला ठाकुर द्वितीय रनरअप रही। प्रतियोगिता के आयोजक पंडित विशाल शर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया।
बता दे कि कोमल चौहान मंडी में कॉल सेंटर में काम करती हैं। बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग का शोक है। इससे पहले एसडीएम बल्ह की ओर से आयोजित मिस हिमाचल प्रतियोगिता में कोमल फर्स्ट रनरअप चुनी गई थीं। कोमल की प्रारंभिक पढ़ाई सरकारी स्कूल बगला से हुई। वे बताती हैं कि प्रदेश में कई लड़कियां मॉडलिंग के क्षेत्र में जाना चाहती हैं लेकिन परिजन उनका साथ कम देते हैं। शुरूआत में उन्हें भी इन्हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।