SDO बोले-मैं खुद मौके पर जाऊंगा, प्रधान ने कहा मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह ग्राम पंचायत के तहत आने वाले सकरैणी और टिल्ली गांवों के लोग बीते एक महीने से पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि घरों के नलों से एक बूंद पानी तक नहीं टपक रही। ग्रामीणों को भीषण गर्मी में प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है, जबकि इन जल स्रोतों में भी अब पानी की मात्रा बेहद कम रह गई है।
पंचायत प्रधान गीता देवी के बोल
पंचायत प्रधान गीता देवी ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन अभी तक मौके पर आकर किसी ने स्थिति का जायजा तक नहीं लिया। उन्होंने कहा, “यह मेरे अपने गांव की समस्या है और मैं स्वयं भी इससे जूझ रही हूं।”
प्रधान गीता देवी ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और बताया कि वे इस मामले की शिकायत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से करने की तैयारी में हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।
एसडीओ बोले – स्वयं मौके पर जाकर करूंगा जांच
वहीं, इस मामले में जब जल शक्ति विभाग के एसडीओ रोहित गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला पंचायत प्रधान के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि मोटर में तकनीकी खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित हुई थी, जिसे अब ठीक करवा दिया गया है। बावजूद इसके पानी की आपूर्ति बहाल क्यों नहीं हो पाई, इसकी जांच की जाएगी।
एसडीओ रोहित गुप्ता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वे स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि एक महीने से पानी की सप्लाई यहां पर ठप है और प्राकृतिक जल स्रोतों से लोगों को पानी लाना पड़ रहा है।