कोटला,स्वयम
विकास खंड नगरोटा सूरियां के ग्राम पंचायत भाली के नवनिर्वाचित 47 वर्षीय प्रधान मीना शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और पात्र परिवारों को बीपीएल में शामिल करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। उनका कहना है कि गांव में रास्तों के निर्माण को लेकर बड़ी समस्या रहती है लोगों से बात करके उसका समाधान किया जाएगा।
और उन रास्तों पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी । और स्वच्छता अभियान को लेकर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा । वही आधे – अधूरे कामों को पूरा करवाया जाएगा। भाली में ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यकरण किया जाएगा । और गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा दिलवाई जाएगी। और भाली में आयुर्वेदिक अस्पताल की बहुत जरूरत है क्योंकि लोग बीमार होने पर शाहपुर या कोटला जाते है । उनका कहना है कि विधायक अर्जुन ठाकुर के सहयोग से विकास को गति मिलेगी।
*प्राथमिकताएं*
?भाली में आयुर्वेदिक अस्पताल खुलवाना।
?बच्चों के लिए खेलकूद मनोरंजन पार्क बनवाना।
?भाली मे कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति की शाखा खुलवाना।
?हर घर के लिए पीने के पानी का नल लगवाना।
?बेरोजगार युवाओं के लिए पंचायत मे रोजगार मेला लगवाया जाएगा।