कराची – व्यूरो – रिपोर्ट
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां रविवार को एक यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार करीब 39 यात्रियों की मौत हो गई है, जकि कई लोग घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा बलूचिस्तान के लासबेला इलाके में हुआ है। बस में करीब 48 यात्री सवार थे और बस क्वेटा से कराजी जी रही थी।बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के चलते पेश आया है।
चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सिधे ब्रिज के पिल्लर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बस खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई।
इस हादसे में बस में सवार एक बच्चे और एक महिला समेत तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। दुर्घटनास्थल से अब तक करीब 17 शव बरामद किए जा चुके हैं।