पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नाकाम, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

5
--Advertisement--

पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नाकाम, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जम्मू और अमृतसर सहित ये 15 शहर थे निशाने पर

----Advertisement----

हिमखबर डेस्क

‘ऑप्रेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान ने आज भारत के कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की। पाकिस्तान के निशाने पर अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज जैसे महत्वपूर्ण ठिकाने थे।

भारतीय सेना की मुस्तैदी और उन्नत यूएएस ग्रिड एवं एयर डिफैंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इस नापांक मंसूबे को पूरी तरह से विफल कर दिया। भारतीय सेना ने पहली बार S-400 का इस्तेमाल किया है और सभी हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया गया और अब विभिन्न स्थानों से इन हमलों के मलबे बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी कार्रवाई की पुष्टि करते हैं।

वहीं जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफैंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। सूत्रों के अनुसार इस जवाबी कार्रवाई में लाहौर में स्थित एक महत्वपूर्ण एयर डिफैंस सिस्टम को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है।

एलओसी पर भी पाक की नापाक हरकत, आम लोगों को बनाया निशाना

सीमा पर भी पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई जारी है। कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, मेंढर और राजौरी जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे और अंधाधुंध गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में करबी 16 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान चली गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भी करारा जवाब दिया है।

25 से अधिक हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद

इस बीच भारत सरकार ने उत्तरी, पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में 25 से अधिक हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, यह निर्णय 10 मई, 2025 तक प्रभावी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी किए, जिसके कारण लेह, चंडीगढ़, अमृतसर और जोधपुर जैसे प्रमुख केंद्रों सहित 27 हवाई अड्डों पर परिचालन स्थगित कर दिया गया।

प्रभावित हवाई अड्डों में पंजाब में लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला और हलवारा; हिमाचल प्रदेश में शिमला और धर्मशाला; राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़; और गुजरात में भुज, जामनगर, राजकोट, मुंद्रा, पोरबंदर, कांडला और केशोद शामिल हैं

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here