पांवटा साहिब में लिव-इन पार्टनर की हत्या, हरियाणा का आरोपी गिरफ्तार

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश की गुरु की नगरी पांवटा साहिब के देवी नगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां किराए के मकान में रह रहे हरियाणा निवासी शीशपाल पर अपनी लिव-इन पार्टनर माला देवी (निवासी उत्तर प्रदेश) की हत्या का आरोप है।

पुलिस को खौफनाक वारदात की सूचना सोमवार सुबह 9:30 बजे मिली, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस को मौके पर महिला का शव खून से लथपथ मिला। घटना के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश नहीं की। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसके साथ ही फॉरेन्सिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने शराब के नशे में महिला के सिर पर कांच की बोतल से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

एसपी एनएस नेगी के बोल

सिरमौर के एसपी एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने शराब के नशे में महिला के सिर पर कांच की बोतल से वार किया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी नेगी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी में दोनों के लिव-इन में रहने की बात सामने आई है, लेकिन वे विवाहित थे या औपचारिक तौर पर लिव-इन पार्टनर इसकी वास्तविक स्थिति पीड़ित परिवार के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ अधिकारी स्थल निरीक्षण कर रहे हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी शीश पाल के रूप में की गई है। पीड़िता की पहचान उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश की माला देवी के रूप में हुई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...