पांच फीसदी बढ़ा जमा दो का रिजल्ट, 4724 छात्र और पास, 2009 की छूट गई कंपार्टमेंट

--Advertisement--

83.16 से 88.64 फीसदी हुआ परीक्षा परिणाम; 4724 छात्र और पास, 2009 की छूट गई कंपार्टमेंट।

हिमखबर डेस्क 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बुधवार को अंग्रेजी विषय का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही जमा दो के ओवरऑल रिजल्ट में पांच फीसदी का सुधार हुआ है।

17 मई को घोषित परिणाम 83.16 फीसदी था, जब अब बढक़र 88.64 फीसदी हो गया है। इतना ही नहीं, बोर्ड की ओर से सुधारी गई बड़ी गलती से पूर्व में फेल घोषित 8581 छात्रों की संख्या अब घटकर मात्र 5868 रह गई है।

मतलब जमा दो में 2713 छात्र पास या कंपार्टमेंट की श्रेणी में आ गए हैं। इसी तरह कंपार्टमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या अब 5847 की जगह घटकर मात्र 3838 रह गई है। मतलब 2009 छात्रों को कंपार्टमेंट से मुक्ति मिल गई है।

शिक्षा बोर्ड की ओर से हुई बड़ी गलती से हज़ारों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया था। बोर्ड ने अंग्रेजी विषय के गलत मूल्यांकन के साथ ही रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड की ओर से जमा दो का संशोधित परिणाम सीधे बोर्ड की अधिकारिक बेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

इसमें अब छात्रों के मात्र अंग्रेजी के बढ़े हुए अंक दर्शाए जा रहे हैं। हालांकि गलती के बाद जारी हुए परिणाम ने 17 मई को घोषित रिजल्ट में कई बड़े बदलाव कर दिए हैं। जिसमें परीक्षा परिणाम 83.16 से बढक़र अब 88.64 प्रतिशत हुआ है।

जमा दो की परीक्षा 86373 छात्रों ने दी थी। इनमें से पहले 71591 विद्यार्थी पास हुए थे, जो कि अब बढक़र 76315 हो गए हैं। इसमें 4724 छात्र अधिक पास घोषित किए गए हैं। पहले फेल घोषित 8581 छात्रों की संख्या अब मात्र 5868 रह गई है। इससे 2713 छात्र पास या कंपार्टमेंट की श्रेणी में आ गए हैं।

साथ ही पहले 5847 छात्रों को कंपार्टमेंट थी, जोकि अब केवल 3838 छात्रों को है। 2009 छात्रों को कंपार्टमेंट से मुक्ति मिली है। बोर्ड की ओर से इस बार प्रोविजनल मेरिट सूची जारी नहीं की गई है। अब रिचेकिगं-रिवेल्युएशन व स्पेशल एग्जाम के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट ही जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से 17 मई को जमा दो का अंग्रेजी विषय के साथ गलत परिणाम जारी कर दिया गया था, जिसके बाद ओएमआर शीट में 16 अंकों के एमसीक्यू के गलत मूल्यांकन की बात सामने आने के बाद बोर्ड की ओर से जमा दो के अंग्रेजी विषय के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट को दोबारा संशोधित करके घोषित किया गया।

वहीं, शिक्षा बोर्ड की सामने आई इस बड़ी लापरवाही की संबंधित ब्रांच के चार अधिकारियों-कर्मियों पर भी गिरी है, उनके खिलाफ बोर्ड की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

पांच जून तक करें रिचेकिंग-रिवेल्युएशन को आवेदन

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर डा. विशाल शर्मा ने बताया कि जमा दो के अंग्रेजी में मूल्यांकन में सुधार के बाद संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु एक हज़ार रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु 800 रुपए प्रति विषय दर से पांच जून, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दर्दनाक सड़क हादसा, पुल की ग्रिलिंग से टकराई कार, चालक गंभीर घायल

दर्दनाक सड़क हादसा, पुल की ग्रिलिंग से टकराई कार,...

एडीसी अभिषेक गर्ग की अगुवाई में समिति ने किया बाल आश्रम का निरीक्षण

आश्रम में विभिन्न सुविधाओं का लिया जायजा, संचालकों को...

ज़िला कांगड़ा में खनन रक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता टेस्ट 27 को

हिमखबर डेस्क  उद्योग विभाग के ज्यूलोजिकल विंग में खनन रक्षक...