नितिश पठानियां – शिमला
राजधानी शिमला में व्हाट्सएप पर बाय-बाय शिमला का स्टेटस डालकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह मामला सदर थाना क्षेत्र सीमा के अंतर्गत लोअर कुफ्टाधार में सामने आया है।
मृतक की पहचान जिला सिरमौर शिलाई निवासी 24 वर्षीय रोहित के तौर पर हुई है। सूचना के अनुसार बैल्ट का फंदा बनाकर युवक ने यह कदम उठाया।
सुबह के समय जब पड़ोसियों ने युवक के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला, ऐसे में पुलिस को सूचित किया गया।
इसके बाद जब लक्कड़ बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक ने कमरे के दरवाजे में अंदर से कुंडी लगाई हुई थी, ऐसे में पुलिस को कमरे का दरवाजा खोलने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सामने आया है कि युवक लोअर कुफ्टाधार में किराए के कमरे में अपने भाई के साथ रह रहा था।
इन दिनों उसका छोटा भाई गांव गया हुआ था, इसी बीच युवक ने आत्महत्या जैसे कदम उठा लिया।
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।