नई दिल्ली – व्यूरो रिपोर्ट
श्रद्धा मर्डर केस अभी राष्ट्रीय राजधानी उबरी भी नहीं थी कि एक और ऐसा ही मामला सामने आ गया। यहां एक महिला ने बेटे संग पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसके शव को फ्रिज में रख दिया।
मामला दिल्ली के पांडव नगर का है, जहां एक पत्नी इतनी हैवान बन गई कि पति को पहले हत्या कर दी और फिर उसके शव को रेफ्रिजेरेटर में रख दिया। इतनी ही नहीं, फिर रोज शव के एक टुकड़े को बाहर फेंक देती थी।
बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज को रेफ्रिजेरेटर को भी कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मामला अवैध संबंधों को लेकर जोड़ा जा रहा है। आरोपी पत्नी पूनम और उसके बेटे दीपक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी ने पहले अपने पती को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई।
हत्या के बाद पत्नी ने बेटे संग पति को शव के कई टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें फ्रिज में रख दिया। इसके बाद अक्षरधाम और पांडव नगर के विभिन्न इलाकों में टुकड़ों को फेंक दिया करते थे।
हालांकि अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन वारदात के बाद दिल्ली में एक बार फिर से दहशत फैल गई है।