पशु चिकित्सक डॉक्टर भुवनेश ठाकुर ने भैस के बच्चे को दी नई जिंदगी

--Advertisement--

Image

संसाधनों की कमी के होते हुए भी डॉक्टर ने दिखाई इंसानियत

नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया

विकासखंड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरी मे पशु चिकित्सालय के डॉक्टर भुवनेश ठाकुर ने भैस के बच्चे की टूटी हुई टांग को प्लास्टर चढ़ा कर नई जिंदगी दी । तकरीबन 10,12 दिन पहले इस भैस के बच्चे की अचानक टांग टूट गई थी जिसके कारण चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ हो गया था ओर उठ भी नहीं पा रहा था ।

मालिक के मुताबिक पहले घर पर देसी इलाज करते रहे लेकिन जब कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा ,तो डॉक्टर से संपर्क किया और टैंपू गाड़ी में डालकर हॉस्पिटल ले आए । डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए तुरंत प्लास्टर चढ़ा दिया और तकरीबन 3 घंटे बाद भैंस का बच्चा खुद धीरे-धीरे अपने पैरों पर खड़ा हो गया।

साथ ही यह भी बताते चलें की इस पशु चिकित्सालय के तहत लगभग दूर दराज की 11 पंचायतों की पशु डिस्पेंसरी आती है ओर सुविधा ना के बराबर है फिर भी डॉक्टर भुवनेश ठाकुर ने इंसानियत दिखाते हुए भैस के बच्चे की टांग पर प्लास्टर चढ़ाकर नई जिंदगी दी ।

अन्यथा इस काम के लिए मिलो दूर देहरा या पालमपुर जाना पड़ता जो कि हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है। सरकार को भी इस और जरुर ध्यान देना चाहिए इस पशु चिकित्सालय मैं रोजाना दूर दराज के आम लोगों का आना जाना रहता है और कई बार असुविधाएं के कारण मायूस भी होना पड़ता है ।

भैस के मालिक संजय कुमार ने अपनी आप बीती बताई और कहा कि अगर डाक्टर साहब इस कार्य को ना करते तो शायद इस भैस के बच्चे को दूर दराज नहीं ले जा सकते थे । और बिना संसाधनो के होते हुए भी डॉ भुवनेश ठाकुर ने इंसानत का परिचय देते हुए जो कार्य किया है उसके लिए ब बधाई के पात्र है

डॉ भुवनेश ठाकुर के बोल 

डॉ भुवनेश ठाकुर ने बताया कि उनका हमेशा ऐसा ध्यान रहता है कि घर द्वार ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाए हालाकि उन्होंने भी इस बात का जिक्र भी किया कि कई बार संसाधनों की कमी भी रहती है लेकिन फिर भी आम लोगों की परिस्थितियों को देखते हुए और इंसानियत निभाते हुए कार्य करना पड़ता है

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...