पशुओं की खाल उतारने के मामले में दोषियों की जल्द हो गिरफ्तारी

--Advertisement--

इंदौरा – मोनू ठाकुर 

डमटाल श्री राम गोपाल मंदिर गऊशाला में पशुओं की खाल उतारे जाने के प्रकरण को लेकर राजनीति तेज हो गई है। पूर्व विधायिका रीता धीमान ने अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित एसडीएम इंदौरा सुरिंदर ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पशुपालन मंत्री से उच्च स्तरीय जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

रीता धीमान ने कहा कि गऊशाला के पास आधा दर्जन से अधिक पशुओं की खालें उतारी गईं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो भाजपा कार्यकर्त्ता जनांदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इस अवसर पर भाजपा गंगथ मंडलाध्यक्ष जोगिंदर शर्मा, डमटाल मंडलाध्यक्ष दीपक सलारिया व इंदौरा मंडलाध्यक्ष जयदीप राणा सहित समर्थक उपस्थित रहे।

डमटाल में दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

एसडीएम इंदौरा एवं गऊशाला के संचालक सुरिंदर ठाकुर ने रीता धीमान और उपस्थित भाजपा समर्थकों को आश्वस्त किया कि इस प्रकरण में पुलिस थाना डमटाल में दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related