शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान सैलानियों को 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही होटलों में एंट्री मिलेगी। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ने एसओपी जारी कर दिया है। होटलों में स्वीमिंग पूल, असेंबली हॉल और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान और पंजाब से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। अन्य पर्यटन इकाइयां गृह मंत्रालय और पर्यटन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।