कुल्लू – आदित्य
पर्यटन नगरी मनाली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश में मनाली पुलिस थाना में रूस की एक महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि पर्यटक के तौर पर मनाली में रह रहे सिंगापुर के एक व्यक्ति ने अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर सिंगापुर के आरोपी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी सूचना संबंधित दूतावास को भी दे दी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला कुछ समय से अपनी मां के साथ मनाली में रह रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।