धर्मशाला, राजीव जसबाल01 मार्च:
ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी, सुनयना शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आतिथ्य क्षेत्र (हॉस्पिटेलिटी) सेवाओं से जुड़े इच्छुक उम्मीदवारों को बुनियादी स्तर का दो से तीन हफ्ते के निःशुल्क कोर्स करवाए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि रसोई संचालन से सम्बन्धित कोर्स 25 उम्मीदवारों को तीन हफ्ते तथा खाद्य और पेय पदार्थ का 25 उम्मीदवारों को दो हफ्ते का कोर्स भारतीय खाद्य निगम, धर्मशाला में करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन कोर्सों के लिए सीटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पूर्ण विवरण के साथ उनके कार्यालय अथवा ई-मेल कजकवांदहतं/हउंपसण्बवउ पर भेज सकते हैं।