व्यूरो रिपोर्ट
संपूर्णानगर के मुरारखेडा निवासी गुरमेल सिंह के फार्म पर अचानक कोबरा सांप निकल आया। परिवारीजनों में सांप देखकर हड़कंप मच गया। परिवारीजन ने बताया कि कई दिनों से घर में इधर-उधर कोबरा सांप दिखाई दे रहा था।
वह घर में निकलता और फिर बिल में घुस जाता था। परिवार के लोग इससे काफी परेशान थे। घर के सदस्यों में डर था कि कहीं वह किसी को डस न ले। इसलिए गृहस्वामी ने सांप को पकडऩे के लिए एक सपेरे को बुलाया।
उसने घर में बीन बजानी शुरू की तो कुछ ही देर बाद एक-एक कर कई कोबरा सांप निकलने शुरू हो गए। सभी सांपों को सपेरे ने पकड़कर एक डिब्बे में डाल लिया और जंगल में ले जाकर छोड दिया।
सांप के काटने पर क्या करें
- सांप के काटने पर पीड़ित इनसान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर नहीं फैल सके।
- पीड़ित इनसान को 10-15 बार गुनगुना पानी पीलाएं और उसे उल्टी करने को कहें। इससे सांप के जहर का असर कम होगा।
- कंटोला की सब्जी अगर आसानी से मिल जाए तो उसे पीसकर उस जगह लगाएं जहां सांप ने काटा है। इससे जहर का असर कम होगा साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी नहीं होगा।
- आप लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।
सांप के काटने पर तुरंत करें यह काम
- सांप काटने पर तबियत बिगड़ने का इंतजार नहीं करें बल्कि इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए मरीज को अस्पताल ले जाएं।
- जिस जगह सांप ने काटा है उस स्थान को बिल्कुल नहीं हिलाएं।
- ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें। खून रोकने के लिए बीटाडीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें और जितना संभव हो व्यक्ति को स्थिर रखें।
- घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।
- सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।