बिलासपुर, सुभाष चंदेल
परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फ़रवरी तक मनाया जा रहा है। आज 29 जनवरी को विभाग द्वारा रोज डे के तहत यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।
परिवहन विभाग जिला बिलासपुर के तहत सहायक परिवहन पड़ताल नाका स्वारघाट स्थित नालियां में सहायक परिवहन अधिकारी श्रीमती विद्या देवी ने छोटी बड़ी गाड़ियों के चालकों को यातायात नियमों का पालन करते पाए गए उन्हे गुलाब का फूल देकर सम्मानित किए। इसके साथ जो चालक यातायात नियमों का उलंघन करके हुए पाए गए उन्हे यातायात नियमों का पालन करने के दिश निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने वहां चालकों से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का मकसद तभी पूरा होगा जब वाहन चालक यातयात नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने बाइकर्स से आग्रह किया कि जब भी बाइक चलाएं तो हेलमेट आवश्यक रूप से पहने। वहीं कार आदि वाहन चालकों से आग्रह किया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें।
उन्होंने वाहन चालकों से ये भी आग्रह किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। अगर बहुत जरूरी हो तो पहले गड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर बात करें जिससे आप सभी सुरक्षित रह सकेंगे।