ऊना शिफ्ट करने के प्रस्तावित निर्णय को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटा
सोलन-जीवन वर्मा
सोलन जिला के परवाणू में स्थित ऊना नंबर-1 शराब की फैक्टरी अब ऊना शिफ्ट नहीं होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सीधे तौर पर हस्तक्षेप के बाद उद्योग मंत्री व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने यह निर्णय ले लिया है। परवाणू से इस फैक्टरी के शिफ्ट होने के प्रस्तावित निर्णय के बाद इसमें कार्य कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों व माल ढुलाई कार्य में लगे टैम्पो के मालिकों की रोजी-रोटी पर खतरा मंडराने लगा था।
इस मामले की सूचना जैसे ही मुख्यमंत्री तक पहुंची, तो इस प्रस्तावित निर्णय को पलट दिया गया है। गौर हो कि परवाणू में ऊना नंबर-1 बाटलिंग प्लांट बीते करीब डेढ़ दशक से चल रहा है। हिमफैड ने इस फैक्टरी के संचालन के लिए इसकी लीज प्रदेश सामान्य उद्योग को दी हुई है। हालांकि फैक्टरी की मशीनरी व ढांचा पुराना है, लेकिन फिर भी सामान्य उद्योग निगम को शराब फैक्टरी के संचालन से लाभांश प्राप्त हो रहा है। पंद्रह वर्षों बाद इस फैक्टरी को अचानक परवाणू से ऊना में शिफ्ट करने के प्रयास होने लगे।
इसके पीछे प्रमुख कारण यह बताया जा रहा था कि लीज का किराया बहुत वर्षों से बढ़ाया नहीं गया था तथा हिमफैड के अधिकारी यह चाहते थे कि लीज के नवीनीकरण के साथ-साथ किराए में कम से कम 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जानी चाहिए।
हिमफैड व जीआईसी के बीच चले गतिरोध के मामले की भनक कर्मचारी वर्ग व स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों को भी लगी तथा इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया। मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर हस्तक्षेप करके उद्योग मंत्री को इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने को कहा।