परगोड़ संघर्षसमिति का फैंसला ,पंचायत चुनावों की तरह हर चुनाव का करेंगे बहिष्कार

--Advertisement--

लंज(निजी सम्वाददाता) आज परगोड में परगोड संधर्ष समिति की वैठक का आयोजन समिति के प्रधान महिंद्र सिंह शास्ती की अध्यक्षता में किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिस तरह पंचायत का विभाजन न करने पर पर वार्ड 5, 6 और 7 कि जनता ने दिसम्बर 2020 में हुए पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार किया था । शास्ती ने वताया कि बार्ड नंबर 5, 6 व 7 जिस में 8 गांव आते हैं और 1200 की आबादी व 800 के आस पास मतदाता हैं । बर्तमान पंचायत मुख्यलय से इन गांवों की दूरी लगभग 6 किलोमीटर से 14 किलोमीटर तक की है। जिसकी बजह से आसानी से पंचायत घर में नहीं पहुंच जा सकता इसी के कारण हमारे उक्त गांवों में पंचायती राज की विभिन्न बिकास की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण हमारे गांवों में विकास नहीं हो सका हैं। इस सम्बंध में पंचायतीराज के जिला अधिकारी व तत्कालीन जिलाधीश कांगड़ा (धर्मशाला) ने भी पुरजोर सिफारिस की थी कि यह गांब बिकास की दृष्टि से बहुत पिछड़े हैं तथा गाँबों से पंचायत मुख्यलय बहुत दूरी पर स्थित है इस लिए इस पंचायत का विभाजन होना अति आवश्यक है । इस के बावजूद भी ना जाने क्यों सरकार दुआरा ग्राम पंचायत परगोड़ का विभाजन नहीं किया । नाराज जनता ने उस समय पंचायत का सामान्य चुनाव व दो बार उप चुनावों का वहिष्कार किया है । 2 आज पंचायत चुनावों को हुए लगभग एक वर्ष होने को आया परंतु आज तक शासन प्रशासन ने हमारी कोई सुध नहीं ली । इस लिये हम सब ने यह फैसला किया है कि हम आगामी चुनावों पंचायत, विधानसभा ब लोकसभा के चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे और पूरी तरह वहिष्कार करते रहेंगे जब तक हमारी ग्राम पंचायत परगोड़ के विभाजन की मांग पूरी नहीं की जाती । इस मौके पर प्रधान संघर्षसमिति परगोड़ महिंदर सिंह शास्त्री उप प्रधान रविन्द्र सिंह बर्धन, किकर सिंह राणा, सुल्तान सिंह, वरयाम सिंह योगी, मलूक सिंह बर्धन, हंस राज मेहता, करनैल सिंह, रोशन लाल, महिंदर सिंह, अमीन चंद, हरदयाल सिंह, बलदेब सिंह सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...