महिंद्र सिंह: बग्गा कुठेड़:-
दूसरे चरण के मतदान में ग्राम पंचायत नडोली में कुल पुरुषों ने 600 तथा महिलाओं ने 648 वोट डाले गए। कुल 81.35 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमे अनिल जरियाल बने उपप्रधान,व बीना देवी 681 वोट के साथ प्रधान पद से जीती हैं।
वहीं नवगठित पंचायत पद्धर में कुल 80 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें उपप्रधान पद हाकम 304 वोट के साथ विजयी हुए। प्रधान पद के उम्मीदवार तिलक राज ने 241 वोट के साथ विजयी प्राप्त की।
जोल पंचायत में जीत सिंह उपप्रधान 239 वोट के साथ जीते व प्रधान पद के लिए तृप्ता देवी 290 वोट के साथ विजयी प्राप्त की।
ग्राम पंचायत नियांगल से प्रधान चुन्नी लाल जीते ,उपप्रधान बने संदीप सिंह