गगरेट के मवा कोहलां में वारदात; आरोपी ने डंडे से वार कर ली जान, मौके से फरार
ऊना – अमित शर्मा
उपमंडल गगरेट के मवा कोहलां गांव में बिहार के मजदूरों में हुई आपसी लड़ाई में एक मजदूर के सिर पर डंडा लग जाने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद हत्यारोपी घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गगरेट पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गगरेट के मवा सिंधियां गांव में बिहार के सारन जिला की तीन सगी बहनें अपने पतियों व परिवार के साथ मेहनत-मजदूरी करने के लिए यहां रहती हैं। बुधवार को इनके पति मजदूरी के लिए सुबह घर से निकले और दोपहर को खाना खाने के लिए घर आ गए।
यहां आकर एक मजदूर छठू महतो ने शराब का सेवन कर लिया और किसी बात पर उसकी पत्नी के साथ बहस हो गई। जिस पर छठू महतो इतने गुस्से में आ गया कि उसने अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। यह देखकर उसका साडू अपनी साली को बचाने के लिए बीच में कूद गया और साडू शत्रुघन व छठू महतो आपस में फंस गए।
इसी बीच छठू महतो ने शत्रुघन के सिर पर भी डंडे का जोरदार प्रहार कर दिया। इसके चलते शत्रुघन बुरी तरह से लहूलुहान होकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह देखकर छठू महतो मौके से फरार हो गया। शत्रुघन को दौलतपुर चौक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी डा. वसुधा सूद के बोल
डीएसपी डा. वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामले के आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक के तीन बच्चे हैं, जबकि आरोपी छठू महतो के भी तीन बच्चे हैं।