देहरा- आशीष कुमार
हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक पति और पत्नी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पति ने फंदा लगाकर जबकि पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है। मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा के संसारपुर टैरेस में सामने आया है।
यह दंपति संसारपुर टैरेस के हलेड़ पंचायत के कानपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
जिसके चलते ही पति ने आत्महत्या कर ली।वहीं पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। पति का शव सुबह के समय देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
हालांकि इस बात की अभी तक सूचना नहीं मिली है कि दोनों में से पहले आत्महत्या जैसा भयानक कदम किसने उठाया। पुलिस को महिला की डेड बॉडी देर दोपहर करीब तीन के बजे के आसपास मिली है।
बताया जा रहा है कि पति संसारपुर टैरेस में ही एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पति की उम्र 34 साल जबकि पत्नी की 30 बताई जा रही है।
वहीं पुलिस ने दोनों शवों को देहरा भेज दिया है। कल यानी शुक्रवार को शवो का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी एस पी अंकित शर्मा ने की है