पति को लात-घूंसों से पीटकर बहनोई संग फरार हुई BDO की बीवी

--Advertisement--

नानपुर बीडीओ की पत्नी अपने बहनोई के साथ फरार, बीडीओ के आवास पर ही पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर लात-घूसे से पीटा, बीडीओ ने पत्नी की बेवफाई की शिकायत थाने में कराई दर्ज।

व्यूरो रिपोर्ट

बिहार में सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड के बीडीओ आबिद हुसैन की पत्नी अपने बहनोई के साथ फरार हो गई हैं। इस मामले को लेकर आबिद हुसैन ने पत्नी और बहनोई के खिलाफ नानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बीडीओ ने अपने आवेदन बताया कि उनकी पत्नी और उसके बहनोई ने मिलकर पहले लात-घूसों से उनकी पिटाई की और उसके बाद घर में पड़ी लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गये। जाते-जाते उनकी पत्नी ने दहेज अधिनियम एवं प्रताड़ना के मामले में जेल भेजवा देने की भी धमकी दी।

बीडीओ आबिद हुसैन ने अपने आवेदन में बताया है कि उनकी पत्नी का उसके बहनोई मो. निजाम के साथ नाजायज संबंध है। निजाम वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करनेज गांव का रहने वाला है। पांच अगस्त को ही यह वाकया हुआ, लेकिन दो दिन बाद यानी सात अगस्त काे थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

रोहतास के नासीरगंज गांव के रहने वाले बीडीओ मोहम्मद आबिद हुसैन का कहना है कि नानपुर के नसीम अहमद के मकान में बतौर किरायेदार परिवार के साथ रह रहे हैं। पांच अगस्त की संध्या करीब सात बजे अपने दफ्तर से आवास लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी का बहनोई मो. निजाम भी वैशाली से पहुंचा हुआ था।

उन्हें नहीं पता था कि उनकी पत्नी अपने बहनोई के साथ जाने का प्लान बनाकर बैठी हुई है। इसी दौरान पत्नी ने उनसे कहा कि वह अपने बहनोई के साथ जा रही है। बीडीओ का कहना है कि उसकी बातें सुनकर उन्होंने काफी समझाया। परिवार के दूसरे सदस्यों ने भी पत्नी को समझाया, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं थी। वह आग-बबूला हो गई।

इसके बाद बीडीओ को उनकी पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर घर में ही गाली-गलौच करते हुए लात-मुक्के से पिटाई की। इसके बाद दोनों मिलकर आवास से सोने की एक चेन, दो जोड़ी सोने का कान का झुमका, एक जोड़ी सोने की चूड़ी (सभी का वजन करीब सौ ग्राम और कीमत लगभग छह लाख रुपये) उठाकर ले गए।

क्या बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष राकेश रंजन का कहना है कि आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया गया है और पड़ताल जारी है। एएसआइ आरती यादव अनुसंधान कर रही हैं। इस प्रकार किसी अफसर की पत्नी के ऐसे भागने का वाकया सामने आने पर हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म हो चला है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...