पड़ोसन से हुआ प्यार, शादी का प्रस्ताव लेकर घर पहुंचा, तो प्रेमिका के घर वालों ने कर दिया खतना

--Advertisement--

शादी का प्रस्ताव लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी गैर समुदाय के स्वजन ने युवक का किया खतना। दो दिन तक बनाया बंधक। धर्म परिवर्तन का आरोप। घर में बंधक बना युवती किसी तरह बंधनमुक्त हुई और अपने मां के फोन से प्रेमी के स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन युवक को बंधक मुक्त करा कर घर ले आए।

व्यूरो रिपोर्ट

नोएडा में एक फैक्ट्री में काम कर रहे गुलावठी के युवक की पड़ोसन से आंखें चार हो गईं। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने और शादी के बंधन में बंधने की कसम खाई। युवक शादी का प्रस्ताव लेकर गैर संप्रदाय की प्रेमिका के घर जा पहुंचा।

प्रेमी का आरोप है कि युवती के स्वजन ने उसे घर में दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसका खतना कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में युवती के स्वजन पर धर्म परिवर्तन करने की दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।

गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक नोएडा फेस सेकंड स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है और किराए के कमरे में रहता था। वहीं उसकी मुलाकात एक गैर संप्रदाय की युवती से हुई। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और एक दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा जताई युवती ने उसके सहजनों से बात कर ने की बात कही।

युवक ने एसपी श्लोक कुमार को सौंप ज्ञापन में बताया कि वह 21 जुलाई को युवती के घर नोएडा गया था। जहां उसने उनकी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि युवती के माता पिता और दो भाइयों ने मिलकर उसे कमरे में बंधक बना लिया और धर्म परिवर्तन करके ही युवती से निकाह करने की बात कही।

विरोध करने पर आरोपितों ने घर में ही एक चिकित्सक को बुलाकर इंजेक्उशन लगाकर बेहोश किया और जबरन खतना करा दिया। पीड़ित प्रेमी अपने स्वजन और प्रेमिका के साथ सोमवार की देर शाम एसएसपी आवास पहुंचा और एसएसपी श्लोक कुमार से आरोपितों के खिलाफ कारवाई की मांग की।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि युवक के साथ वारदात नोएडा में हुई है। प्रार्थमिक जांच सीओ सिकंदराबाद को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कारवाई की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...