कोटला , स्वयंम
पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटला बाजार के तंग मोड़ पर वीरवार शाम 6 वजे एक परिवहन निगम की बस जो पठानकोट से बैजनाथ जा रही थी और एक बाइक चालक टिंकू शर्मा पुत्र परमानंद गांव खजिया जो कांगड़ा से नूरपुर की तरफ जा रही थी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की नंबर प्लेट वाली आगे की गाडरी लगभग 3 इंच अंदर घुस गई। और परिवहन निगम के ड्राइवर की समझदारी से बाइक सवार बस के नीचे आते – आते बचा।
वही पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक चालक को नूरपुर अस्पताल ले जाया गया। बाजार के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइने लग गई। पुलिस ने यातायात को बहाल करवाया। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला में शाम 5 बजे के बाद ताला लग जाता है। और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा तक नहीं मिलती। उनको नूरपुर या शाहपुर अस्पताल ले जाना पड़ता है।
वही बरसो पुरानी मांग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा न मिलना सरकार की नाकामियों को दर्शाता है। जिससे लोगों में भारी रोष है। वही पुलिस ने बताया की दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है ।