पठानकोट 31 जनवरी, भूपिंदर सिंह राजू :-
अकालगढ़ ताजपुर के स्मार्ट प्राइमरी स्कूल में आज पल्स पोलियो कैंप का आयोजन किया गया यह कैंप एस एम ओ बिंदु गुप्ता ब्लॉक घरोटा के दिशा निर्देश अनुसार लगाया गया। यह 2021 का पहला पोलियो कैंप लगाया जा रहा है ।इसकी जानकारी आशा वर्कर बिमला देवी और आंगनवाड़ी वर्कर सत्या देवी ने दी उन्होंने बताया कि आज गांव में स्मार्ट प्राइमरी स्कूल स्टेट 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की बूंदे पिलाई जा रही हैं।
इन बूंदों को पिलाते समय कोविड-19 का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। और साथ उन्होंने कहा कि गांव के 50 से 60 बच्चों को पोलियो की बूंदे अब तक पिला दी गई है। अगर कोई बच्चा किसी कारणवश हमारे पास यहां नहीं पहुंच पाया तो अगले दिन हमारे द्वारा घर-घर ,डोर टू डोर बच्चों को पोलियो पिलाया जाएगा।
मौके पर विमला देवी आशा वर्कर, सत्या देवी आंगनवाड़ी वर्कर, स्कूली बच्चे और प्री एजुकेटर चंचल कुमारी अन्य गांव वासी एवं बच्चे उपस्थित रहे.