पठानकोट, भूपेंद्र सिंह राजू
पठानकोट के पूर्व विधायक रह चुके अशोक शर्मा को श्रोमनीं अकाली दल की ओर से पार्टी में बनता मान सम्मान दिया गया जिस में अशोक शर्मा को अकाली दल की ओर से पी ए सी (राजसी मामले) का मेंबर बनाया गया।
जिसको लेकर आज वो पठानकोट के जिला प्रधान सुरिंदर सिंह व श्रोमनीं अकाली दल के सहायक ऑब्जर्वर गुरनाम सिंह जसल व समूह कार्यकताओं के साथ गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब में नतमस्तक हुए।
इस बारे मे बात करते हुए अशोक शर्मा ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो मान सम्मान दिया है। वह उनकी उमीदो पर खरे उतरेंगे,इस बारे में बात करते हुए श्रोमनीं अकाली दल के जिला प्रधान सुरिंदर सिंह मिंटू ने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से जो अशोक शर्मा को पंजाब की कमेटी के मेम्बरों में शामिल किया है।
पठानकोट में श्रोमनीं अकाली दल को बहुत बल मिला है इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे श्रोमनीं अकाली दल पठानकोट के सहायक ओवजर्वर गुरनाम सिंह जसल ने कहा कि श्रोमनीं अकाली दल ने पंजाब में बहुत विकास करबाया था जिसके चलते लोग श्रोमनीं अकाली दल के साथ है और पहले से भी जियादा मजबूत हुआ है। श्रोमनीं अकाली दल.