पठानकोट:भूपिंद्र सिंह राजू:-
भीम आर्मी, पठानकोट की तरफ से भीम आर्मी प्रमुख पठानकोट एडवोकेट ज्योति पाल भीम की तरफ से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस को लेकर, नशे के खिलाफ तथा फ्री एजुकेशन के लिए मोटरसाइकिल भीम यात्रा की गई। यह यात्रा बुंगल बधानी पठानकोट से शुरू हूई। जिसमें विशेष तौर पर अनुसूचित जाति कमीशन पंजाब के मेंबर तरसेम सिंह इंचार्ज गुरदासपुर पठानकोट, तथा एमएलए जोगिंदर पाल, एमएलए अमित विज जी, संजीव बैंस पूर्व जिला प्रधान काग्रेस, एसएसपी कमांडेंट सुनीता रानी जी उपस्थित हुए|| इस यात्रा में जिला पठानकोट के युवा भीम साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा जिला जय भीम जय भारत से गूंज उठा|| एडवोकेट ज्योति पाल भीम जी ने गाड़ी के ऊपर खड़े होकर जय भीम जय भारत के नारे लगाए, तथा नारी शक्ति वह भीम साथियों में जोश भरा। इससे पूरे शहर में भीम नाम की रौनक लग गई । सभी जय भीम जय भारत के नारे लगाने लगे|| ज्योति पाल भीम जी ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया, उन्हें सम्मानित किया तथा तेजी से आगे बढ़ते गए और पूरे जिले में यात्रा निकाली।ज्योति पाल भीम ने सभी को मैसेज दिया है कि, जिस समाज के पास सत्ता होती है ,उस समाज के लोगों पर और औरतों पर कभी भी जुल्म नहीं होता। हम सब को एकजुट होकर देश में से नशे का खात्मा करना चाहिए तथा इस देश के बच्चों को फ्री एजुकेशन मिले ,इसके लिए संघर्ष करना होगा ।हमारे संतों गुरुओं ने संघर्ष किया है ,इससे क्रांति आई है, हम सबको क्रांति के रास्ते पर चलना होगा|| इस मौके पर तरसेम सिंह जी ने लोगों के से अपील की है कि पूरे पंजाब में घूम कर गरीब लोगों को उनके हक लेकर देंगे। हम सबको मिलजुल कर प्राइवेट स्कूलों में से बच्चों को फ्री शिक्षा देनी चाहिए अगर कोई भी स्कूल जो ऑफिसर दोषी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा|| इस मौके पर उपप्रधान सोनू सोनू भीम, किशोर कुमार भीम, रुस्तम भीम, सरपंच नरेश कुमार, पिंकू भीम, गोल्डी भीम रमण भीम ,गुरदासपूर से बलविंदर भीम प्रधान ,रोहित भाटिया जी , नरेश कुमार सरपंच, टिंकू भीम ,वरिंदर महाजन मंडी वाले ,मेहुल महाजन, सुनीता भीम, मायावती भीम, विक्की भीम यूथ प्रधान ,आदित्य भीम, विनय कुमार ,चीकू भीम,किशोर भीम प्रधान, सतनाम सिंह योद्धा ,लखबीर सिंह अटारी, हुसनप्रीत सिंह सियालंका, ,गोपी सियालका ,जम्मू से प्रधान पवन कुमार भीम आर्मी , मनोहर लाल भीम, केवल भीम के अलावा कई भीम साथी थे
पठानकोट:बाबा साहेब के जन्म दिवस पर नशे के खिलाफ तथा फ्री एजुकेशन के लिए मोटरसाइकिल भीम यात्रा का आयोजन
--Advertisement--
--Advertisement--