पटेल यूनिवर्सिटी की सरदार, BJP के टिकट की दावेदार, कौन हैं अनुपमा सिंह?

--Advertisement--

मंडी, 16 फरवरी – अजय सूर्या

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की प्रो वॉयस चांसलर प्रोफेसर अनुपमा सिंह मंडी संसदीय सीट से भाजपा के टिकट की प्रवल दावेदार मानी जा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुपमा सिंह अभी तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित पार्टी और संघ के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करके अपनी बात रख चुकी हैं।

अनुपमा सिंह मूलतः मंडी की रहने वाली हैं और उनकी शादी शिमला में हुई थी। लेकिन पिछले लंबे समय से उन्होंने मंडी को ही अपनी कर्मभूमि बना रखा है और यहीं पर ही अपना घर बना लिया है। प्रोफेसर अनुपमा सिंह के पास प्रशासनिक और अध्यापन का 24 वर्षों का लंबा अनुभव है।

इनके पिता डा. आरके राजू और माता वीना राजू भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। खुद भी अनुपमा सिंह कॉलेज समय में एबीपीवी के साथ जुड़ी रही, लेकिन वर्ष 1996 में सरकारी सेवाओं में आ गई।

अनुपमा सिंह पढ़ाई में काफी होनहार थी और एचपीयू की टॉपर रह चुकी हैं। लोक प्रशासन में पीएचडी करने के बाद यूनिवर्सिटी में ही लंबे समय तक प्रोफेसर भी रही। इसके साथ ही कैनेडियन स्टडी की डायरेक्टर भी रही।

पटेल यूनिवर्सिटी के गठन में रही अहम भूमिका, 35 देशों का कर चुकी हैं भ्रमण

मंडी में जब प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी को खोलने की सरकार योजना बना रही थी तो इसमें अनुपमा सिंह ने भी अपना अहम योगदान अदा किया था। प्रदेश सरकार ने इन्हें सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के प्रो. वॉयस चांसलर के पद पर तैनात किया और इस यूनिवर्सिटी को अपने पैरों पर खड़ा करने का दायित्व सौंपा।

55 वर्षीय प्रोफेसर अनुपमा सिंह अभी तक 35 देशों का भ्रमण कर चुकी हैं, जिसमें से अधिकतर भ्रमण शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों पर आधारित रहा है। इनके पास 12 लोग पीएचडी कर चुके हैं, जबकि 8 पीएचडी छात्र पंजीकृत हैं और 3 पोस्ट डॉक्टोरल कार्य हैं। 7 किताबें भी लिख चुकी हैं।

एजुकेटेड महिला होने के नाते मानी जा रही हैं प्रबल दावेदार

भाजपा इस बार के चुनावों में काफी संख्या में महिलाओं पर दांव खेलने की सोच रही है। क्योंकि भाजपा ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की हामी भर दी है। इसलिए पार्टी इन चुनावों से ही महिलाओं को टिकट देकर देश की आधी आबादी को साधने की कोशिश भी कर सकती है।

ऐसे में भाजपा उन महिलाओं पर ज्यादा ध्यान दे सकती है, जो पढ़ी-लिखी होने के साथ-साथ अनुभवी और न्यू विजन के साथ काम करने की सोच रखती हों। इन्हीं बातों के आधार पर अनुपमा सिंह की दावेदारी थोड़ी प्रबल मानी जा सकती है।

वहीं, दूसरी तरफ मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस की तरफ से प्रतिभा सिंह के ही प्रत्याशी होने की पूरी संभावना है। इस बात की भी संभावना बन सकती है कि इस सीट पर दो महिलाओं के बीच मुकाबला हो।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...