ब्यूरो- रिपोर्ट
नेशनल हाई-वे 103 पर पक्का भरोसे बायपास मार्ग की शुरुआत में ही एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पैरापिट से टकराने के बाद गहरे नाले में जा गिरा।
हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा शनिवार दोपहर के समय पेश आया। हादसे के दौरान ट्रक में फंसे हुए चालक को प्रत्यक्षदर्शियों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचाया।
हमीरपुर अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।