पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो को अब मिलेगा 24 घण्टे पानी, पंचायत के प्रयासों से लगे बोरवेल से गांववासियों में प्रसन्नता, पंचायत के वयोवृद्ध 96वर्षीय सरन सिंह के हाथों कराया बोरवेल का उद्धघाटन, पूर्व प्रधान और वर्तमान उपप्रधान सिकन्दर राणा का किया स्वागत, बोले-सिकन्दर राणा के प्रयासों से पानी,बिजली और सड़क समस्या से मिली निजात
नूरपुर – स्वर्ण राणा
सरकार के ‘हर घर नल और नल में जल’ का नारा कितना सार्थक हुआ है यह सरकार ही बता सकती है लेकिन पन्द्रेहड़ पंचायत के डन्ना वासियों के लिए आज नल भी लगा और नल में 24 घण्टे जल भी आना शुरू हो गया। यह गांव लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहा था और इसी समस्या के समूल निवारण के लिए पंचायत ने 15वें वित्तायोग से बोरवेल से इन घरों में पेयजलापूर्ति करने की ठानी।
आज उसी का परिणाम है कि इस बोरवेल से इस गांव के घरों में 24 घण्टे पानी आना शुरू हो गया।यह इन्ही गांववासियों का स्नेह और प्रसन्नता का परिचायक है कि उन्होंने पंचायत के उपप्रधान सिकन्दर राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया।पंचायत प्रतिनिधियों ने इस बोरवेल का उद्धघाटन गांव के ही वयोवृद्ध 96 वर्षीय सरन सिंह से कराया।
गांववासी की माने तो गांव में सड़क,बिजली और पानी तीन मूलभूत सुविधाओं की जरूरत होती है।इनमें बिजली की कम वोल्टेज की समस्या को थ्री फेज कराना,पुलिया के निर्माण से सड़क सुबिधा सुचारू होना और आज बोरवेल से गांववासियों से पेयजल समस्या का निवारण होना सिकन्दर राणा के प्रयासों से ही सम्भव हुआ है।
उनकी माने तो आज सिकन्दर राणा पिछले 15 वर्षों से पंचायत का प्रधान और उपप्रधान के रूप में नेतृत्व कर रहे है और उनके नेतृत्व में इस पंचायत का चहुंमुखी विकास हुआ है जिसमें पंचायत के आलीशान भवन के साथ इसी पंचायत में बन रहा मैरिज पैलेस है जो ना केवल हमारी पंचायत को बल्कि साथ लगती पंचायतों को भी लाभ पहुंचाएगा।
उपप्रधान सिकन्दर राणा के बोल
वही पंचायत के उपप्रधान सिकन्दर राणा ने कहा कि जब सभी का सामुहिक प्रयास हो तो तभी विकासकार्य सम्भव हो पाते है। उन्होंने बताया कि इस गांव की पानी की बहुत बड़ी समस्या थी जिसे वोरवेल के माध्यम से हल कर दिया है और ऐसे ही बोरवेल पंचायत के अन्य गांव में भी बहुत जल्द लगने वाले है जिससे पंचायत के घर घर मे 24 घण्टे पानी की सुबिधा होगी।
उन्होंने इसका श्रेय पंचायत प्रधान सृष्टा देवी,पंचायत सेक्रेटरी सुरजीत सिंह और जेईई पंकज महाजन और सभी पंचायत सदस्यों को दिया जिससे यह विकासकार्य सम्भव हो ला रहे है।